नरगिस एक तवायफ की बेटी थीं, जिसका पालन-पोषण कोठे पर हुआ था

नरगिस की मां भी कुछ कम फेमस नहीं थीं

कोठे से ही भारत को पहली महिला संगीतकार मिली थी

नरगिस की मां का नाम जद्दनबाई था,जिनके नाती संजय दत्त हैं

नरगिस की मां से शादी करने के लिए दो ब्राह्मणों ने इस्लाम कबूल किया था

नरगिस की मां ने तीन शादियां की थी, उनके पहले पति नरोत्तम दास थे

नरोत्तम दास ने नरगिस की मां संग शादी के लिए इस्लाम कबूल किया

उसके बाद नरगिस की मां ने मास्टर उस्ताद इरशाद मीर खान संग शादी की

उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली, दोनों अलग हो गए

नरगिस की मां ने तीसरी शादी मोहन बाबू संग की थी

मोहन बाबू ने शादी के लिए इस्लाम कबूला और अब्दुल राशिद बन गए