पाकिस्तान की सबसे चहेती हथिनी नूरजहां की हो गई मृत्यु



जख्मी होने के बाद से लगातार चल रहा था इलाज



नूरजहां की हालत इतनी खराब हो गई थी की वो ठीक से खड़े नहीं हो पा रही थी



पशु अधिकार कार्यकर्ता माहेरा उमर ने नूरजहां की मौत की पुष्टि की



नूरजहां हथिनी की उम्र 17 साल थी



5 अप्रैल को कराची में एक ट्यूमर की वजह से ऑपरेशन भी किया गया था



नूरजहां एक अफ्रीकी हथिनी थी, जिसे साल 2010 में पाकिस्तान लाया गया था



हथिनी की हेल्थ को लेकर स्थानीय पशु चिकित्सकों की एक टीम फोर पॉज संगठन के साथ मिलकर काम कर रही थी



फोर पॉज संगठन इस महीने की शुरुआत में ही कराची चिड़ियाघर में इलाज के लिए पहुंची थी