भारत और बांग्लादेश ने निर्णय लिया है कि अब से वे भारतीय रुपये और बांग्लादेशी टका में वाणिज्यिक लेनदेन करेंगे.



भारत और बांग्लादेश.. इन दोनों देशों में अभी तक लेनदेन अमेरिकी डॉलर में होता रहा है, लेकिन अब ये आपसी व्यापार अपनी ही करंसी से किया करेंगे.



देश के बाहर लेनदेन की सुविधा के लिए 2 भारतीय बैंक SBI और ICICI बैंक और 2 बांग्लादेशी बैंक सोनाली और ईस्टर्न बैंक में खाते खोले जाएंगे.



अभी एक रुपये की वैल्यू 1.29 टका के बराबर है. रुपये और टका में सीधे लेनदेन से दोनों देशों को फायदा होगा. और, डॉलर का महत्व कम होगा.



विगत वित्त वर्ष में भारत से बांग्लादेश का आयात करीब 13.69% हुआ. इसमें से 2 बिलियन डॉलर का लेन-देन रुपये में किया जाएगा, जबकि शेष USD में होगा.



बांग्लादेश एक के बाद एक देशों से मुक्त व्यापार समझौता कर रहा है, खबर है कि इसके लिए उसकी 11 देशों के साथ बातचीत चल रही है.



अभी तक बांग्लादेश का मुक्त व्यापार समझौता किसी भी देश के साथ नहीं है. वो भारत और चीन के साथ ऐसा समझौता करना चाहता है.



17 करोड़ आबादी वाला बांग्लादेश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वस्त्र निर्यातक है. यहां से होने वाले कुल निर्यात में वस्त्र का हिस्सा 80% है.



बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं.