बेस्ट फ्रेंड की शादी बहुत ही खास होती है

इसमें पहनावे से लेकर डांस तक को लेकर काफी प्लानिंग की जाती है

जब शॉपिंग की बारी आती है साड़ी के अलावा समझ ही नहीं आता कि क्या पहनें

जानते हैं कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में, जिससे आप शादी में चमकेंगी

लहंगे में पिंक-रेड, महरून से हटकर कोई अलग कलर चुनें

क्रॉप टॉप और स्कर्ट सेट पहन सकती है

फैशन को देखते हुए मार्केट में कई तरह के कुर्ते भी अवेलेबल हैं

इंडो वेस्टर्न, प्लाजो या शरारा को स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ पहनें

सीक्विन साड़ी लाइट-डार्क हो या पेस्टल, इनका लुक गजब लगता है

आप ग्लॉसी मेकअप लुक में भी चमक सकते हैं