सौतन के बच्चों को लेकर ट्रोल हुई अरमान मलिक की पत्नी कृतिका

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-kritika_malik_9

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों की वजह से चर्चा में रहते हैं

Image Source: insta-armaan__malik9

सोशल मीडिया पर अरमान कृतिका और पायल के साथ खूब एक्टिव रहते हैं

Image Source: insta-armaan__malik9

अब अरमान की पत्नी कृतिका को पायल के बच्चों के साथ भेदभाव के लिए ट्रोल किया जा रहा है

Image Source: insta-kritika_malik_9

दरअसल एक वायरल वीडियो में कृतिका के सामने बच्चों की नैनी पायल की बेटी से बंदूक छीन रही हैं

Image Source: insta-k_editzz

इस पर कृतिका बिना कुछ बोले सामने चुपचाप बैठी रहती हैं

Image Source: insta-kritika_malik_9

इस वीडियो की वजह से कृतिका को ट्रोल किया जा रहा है

Image Source: insta-kritika_malik_9

इस सबके बीच कृतिका ने कहा लोग बच्चों के बीच भेदभाव करते हैं हम नहीं करते

Image Source: insta-zaiduu____mylove

बता दें अरमान मलिक के दोनों पत्नियों से चार बच्चे हैं

Image Source: insta-armaan__malik9

पायल से तीन बच्चे और कृतिका से एक बेटा है

Image Source: insta-kritika_malik_9