मेहंदी पर बॉयफ्रेंड ने किया किस प्राजक्ता, कोली की फोटोज वायरल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mostlysane

प्राजक्ता कोली एक्टर होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं

Image Source: mostlysane

प्राजक्ता अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से 25 फरवरी 2025 को शादी करने जा रही हैं

Image Source: mostlysane

बहुत ही कम लोगों को ये बात पता होगी कि वृषांक खनल पेशे से वकील हैं

Image Source: vrishankkhanal

वहीं पिछली रात इन दोनों की महंदी की रस्म थी जिसको सबने खूब धूम-धाम से मनाया

Image Source: mostlysane

प्राजक्ता ने अपनी महंदी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

Image Source: mostlysane

इन फोटोज में कपल काफी खुश नजर आ रहा है

Image Source: mostlysane

प्राजक्ता गुलाबी बनारसी सूट के साथ कानों में गोल्डन झुमकों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

Image Source: mostlysane

वहीं दूसरी तरफ वृषांक ने सफेद रंग का कुर्ता पहना था

Image Source: mostlysane

दोनों के हाथों में एक-दूसरे के नाम की मेहंदी सजी है

Image Source: mostlysane

एक तस्वीर में तो वृषांक प्राजक्ता को किस करते हुए नजर आ रहे हैं

Image Source: mostlysane

बता दें कि दोनों 13 साल से एक दूसरे के साथ हैं

Image Source: vrishankkhanal

दोनों ने 2 साल पहले ही सगाई कर ली थी और अब आखिर में दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं

Image Source: mostlysane