शेखर सुमन और बेटे अध्ययन सुमन इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं

इस सीरीज में एक्टर ने अपने जोरावर के किरदार से ऑडियंस को इंप्रेस किया है

हाल ही के एक इंटरव्यू में अभिनेता ने अपने पुराने दिनों को याद कर कई बातें शेयर की है

2008 में हाल ए दिल और राज जैसी हिट फिल्मों के बावजूद उनका करियर ग्राफ डाउन हो गया

एक्टर ने कहा एक समय उन्हें ऐसा लगता था कि वो बहुत थक गए हैं अब हार मान लेंगे

एक्टर का कहना है जब जिंदगी में अंधेरा छाया डायरेक्टर भंसाली हीरामंडी के जरिए रोशनी बने

अभिनेता ने बताया मुश्किल दौर में उनके पेरेंट्स ने काफी साथ दिया

अध्ययन के अनुसार उन्होंने पिछले 8 सालों में काफी कुछ झेला है

जब अध्ययन को काम मिलने बंद हुए तब उन्हें अपना आलीशान पेंटहाउस जेल लगने लगा

एक्टर अपने पेरेंट्स को प्राउड फील करवाना चाहते थे हालांकि किस्मत ने साथ नहीं दिया

अभिनेता का कहना है वो अपने पेरेंट्स को खुश देखना चाहते थे इसलिए रोज फाइट करते थे

हालांकि अब अध्ययन सुमन हीरामंडी में मिल रहे ऑडियंस के रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं