आरजे महवश की सीरीज हुई रिलीज, तो रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र ने यूं लुटाया प्यार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-rj.mahvash

इन दिनों आरजे महवश युजवेंद्र चहल के साथ चर्चा में हैं

Image Source: insta-rj.mahvash

चहल के धनश्री वर्मा से तलाक लेने के बाद अब उनके आरजे महवश संग डेटिंग की खबरें आ रही हैं

Image Source: insta-dhanashree

हाल ही में आरजे महवश की वेबसीरीज रिलीज हुई है

Image Source: insta-rj.mahvash

बता दें पहली बार आरजे महवश लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिख रही हैं

Image Source: insta- rj.mahvash

इस सीरीज का नाम प्यार पैसा और प्रॉफिट है

Image Source: insta- rj.mahvash

उनकी ये सीरीज अमेजन प्राइम और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की गई है

Image Source: insta- rj.mahvash

अब इस सीरीज का पोस्टर युजवेंद्र चहल ने शेयर किया है

Image Source: insta- rj.mahvash

चहल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मुबारक हो आरजे महवश, मुझे आप पर प्राउड है

Image Source: insta- rj.mahvash

बता दें इस सीरीज में आरजे महवश ने काफी ग्लैमरस सीन दिए हैं

Image Source: insta-rj.mahvash