भुवन बाम का नया लुक देख फैंस हैरान, क्या सच में कराई लिप सर्जरी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: bhuvan.bam22

यूट्यूब से फेमस होने वाले भुवन बाम इस समय काफी चर्चा में हैं

Image Source: bhuvan.bam22

अब भुवन एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं

Image Source: bhuvan.bam22

हाल ही में भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: bhuvan.bam22

इन्हें देखकर फैंस का कहना है कि भुवन ने लिप सर्जरी कराई है

Image Source: bhuvan.bam22

इसपर भुवन बाम ने चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है

Image Source: bhuvan.bam22

भुवन ने हिंदुस्ताम टाइम्स को बताया कि उन्होंने 1 महीने पहले ही लिप सर्जरी करवाई है

Image Source: bhuvan.bam22

भुवन ने आगे ये भी बताया कि अभी उनकी रिकवरी चल रही है

Image Source: bhuvan.bam22

उन्होंने कहा- मेरे मुंह में एक फोड़ा हो गया था जो धीरे-धीरे म्यूकोसेल में बदल गया

Image Source: bhuvan.bam22

ये इतना बड़ा हो गया कि ये कैमरे पर भी दिखने लगा

Image Source: bhuvan.bam22

मेरे निचले होंठ का लेफ्ट साइड का हिस्सा फूलने लगा था

Image Source: bhuvan.bam22

बिना सर्जरी के ये ठीक नहीं हो रहा था और लगातार फोड़ा बढ़ रहा था

Image Source: bhuvan.bam22

मैं उस समय शूटिंग कर रहा था, इसलिए मैंने सर्जरी करवाने के लिए ब्रेक लिया

Image Source: bhuvan.bam22