पंचायत 4 का स्पॉयलर, एंडिंग के साथ सीजन 5 का ट्विस्ट भी जान लीजिए

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

पंचायत 4 में पूरी कहानी फुलेरा के चुनाव और राजनीति में उलझी रही

Image Source: jitendrak1

क्रांति देवी अब फुलेरा गांव की नई प्रधान बन चुकी हैं

Image Source: imdb

अभिषेक CAT की परीक्षा पास कर लेते हैं और आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाने का सोचते हैं

Image Source: imdb

रिंकी और अभिषेक अपने रिश्ते को एक्सेप्ट कर लेते हैं

Image Source: imdb

वहीं पंचायत 5 में प्रधान जी अपनी खोई हुई सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत लगाने वाले हैं

Image Source: imdb

सीजन 5 में उप प्रधान प्रह्लाद का हिस्सा और बढ़ने वाला है

Image Source: imdb

अगले सीजन में गांव और गांव के लोगों की जिंदगी के बारे में ज्यादा दिखाया जाएगा

Image Source: imdb

पांचवें सीजन में विकास और खुशबू की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती दिखेगी

Image Source: imdb

सीजन 5 में फुलेरा गांव के लोगों की जिंदगी पर फोकस किया जाएगा

Image Source: imdb