कपिल शर्मा के लिए क्यों जरूरी था नवजोत सिंह सिद्धू का कमबैक?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

कपिल शर्मा अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के साथ फिर लौट रहे हैं

Image Source: netflix_in

इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू की 5 साल बाद फिर से वापसी हो रही है

Image Source: imdb

सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि वह एक शर्त की वजह से शो में आए

Image Source: imdb

कलर्स टीवी एक एक्स सीईओ ने कपिल को शो देने से पहले शर्त रखी थी

Image Source: kapilsharma

ये शर्त थी कि कपिल को शो तभी मिलेगा जब सिद्धू शो में जज बनेंगे



चैनल पर 9 बजे टीआरपी लाने के लिए मेकर्स ने ये शर्त रखी थी

Image Source: imdb

कपिल ने सिद्धू से कहा कि आपकी जरूरत है, जिसके बाद सिद्धू ने हां कर दी

Image Source: kapilsharma

अब सिद्धू एक बार फिर कपिल के शो में ठहाके लगाते दिखेंगे

Image Source: kapilsharma

सिद्धू ने कमबैक को लेकर कहा- इसमें वापस आना घर लौटने जैसा है

Image Source: kapilsharma