ट्रोलिंग से टूटी पाक एक्ट्रेस अलीजेह शाह, सोशल मीडिया से बनाई दूरी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/alizehshahofficalfp

पहलगाम में आंतकी हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस अलीजेह शाह की खूब चर्चा हो रही है

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

उन्होंने ट्रोलिंग करने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

जिसमें उन्हें छोटे बाल, सिगार पीने को लेकर लोगों ने खूब ट्रोल किया

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक लम्बा पोस्ट करते हुए चुप्पी तोड़ी है

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

अलीजेह ने बताया कि ट्रोलिंग ने उन्हें मेंटली और फिजिकली इफेक्ट किया

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा था इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपने आस पास के लोगों से भी दूरी बना ली है

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

अलीजेह कहती हैं- पता नहीं कब मैं सोशल मीडिया पर वापसी करूंगी

Image Source: insta/alizehshahofficalfp

हालांकि बाद में उन्होंने इस स्टोरी को डिलीट भी कर दिया

Image Source: insta/alizehshahofficalfp