मई में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं ये फिल्में और सीरीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

एंटरटेनमेंट के दर्शकों के लिए अगला महीना बेहद रोमांच भरा होने वाला है

Image Source: netflix

क्योंकि एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों और सीरीज का पिटारा दस्तक देने वाला है

Image Source: imdb

जी 5 पर 1 मई को कोस्टाओ और अमेजन प्राइम पर अनादर सिंपल फेवर रिलीज होगी

Image Source: imdb

कुल द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स 2 मई को जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी

Image Source: imdb

सोनी लिव पर 2 को ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे और 3 मई को जियो हॉटस्टार पर द ब्राउन हार्ट रिलीज होगी

Image Source: imdb

वहीं नेटफ्लिक्स पर 9 मई को द रॉयल्स और द डिप्लोमेट भी धमाल मचाएंगी

Image Source: imdb

बता दें 15 मई को नेटफ्लिक्स पर द रिजर्व और 16 मई को एप्पल टीवी पर मर्डरबोट भी दिखेगी

Image Source: imdb

जियो हॉटस्टार पर 16 मई को है जुनून भी दस्तक देने को तैयार है

Image Source: imdb

इसके अलावा 30 मई को सलमान खान नेटफ्लिक्स पर सिकंदर से तहलका मचाएंगे

Image Source: imdb