नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के लिए चुकाए 481 करोड़!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन की अपकमिंग फिल्म गुडसे्*स इस समय सुर्खियों में है

Image Source: @natalieportman

हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन की फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी ने खरीद लिए हैं

Image Source: @natalieportman

फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है

Image Source: youtube grab

खबरों की मानें तो इसके लिए नेटफ्लिक्स में 55 मिलियन डॉलर यानी 481 करोड़ रुपये में डील लॉक की है

Image Source: @natalieportman

यह खबर सुनने के बाद नेटफ्लिक्स और अदर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच होड़ शुरू हो गई है

Image Source: youtube grab

बता दें कि यह डील अब तक की सबसे बड़ी डील है

Image Source: @natalieportman

इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस फाइनल हो गई हैं लेकिन अभी दो मेन लीड एक्टर्स की तलाश है

Image Source: @natalieportman

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी 40 पार कपल्स की कहानी है

Image Source: youtube grab

बता दें कि लीना डनहम द्वारा निर्देशित फिल्म में ऑस्कर विनर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन हैं

Image Source: @natalieportman