प्राजक्ता का लहंगा क्यों है खास? डिजाइनर ने बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mostlysane

यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल संग सात फेरे लिए

Image Source: @mostlysane

शादी के बाद दोनों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं

Image Source: @mostlysane

इसी बीच प्राजक्ता के लहंगे और नाम के बीच खास कनेक्शन देखने को मिला

Image Source: @mostlysane

शादी में दूल्हा-दुल्हन ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनें

Image Source: @mostlysane

लेकिन प्राजक्ता के लहंगे की खासियत यह है कि यह हाथ से पेंट किया हुआ पिछवाई लहंगा है

Image Source: @mostlysane

जिस पर ताड़ के पेड़ और पारिजात के फूलों का डिजाइन बनाया गया

Image Source: @mostlysane

अनीता डोंगरे ने बताया कि यह लहंगा खास तौर पर प्राजक्ता को समर्मित है

Image Source: @mostlysane

क्योंकि इसमें जिन फूलों का डिजाइन बनाया गया है

Image Source: @mostlysane

उन फूलों का दूसरा नाम प्राजक्ता है

Image Source: @mostlysane