जून के फर्स्ट वीक में ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट का डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में और वेबसीरीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

ओटीटी पर जून शुरू होते ही धमाकेदार फिल्में और वेबसरीज रिलीज होने जा रही हैं

Image Source: insta-jithin_issac_thomas

अभिषेक बनर्जी की फिल्म स्टोलन 4 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है

Image Source: imdb

सनी देओल की फिल्म जाट 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

Image Source: imdb

प्राइम वीडियो पर 6 जून को राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ दस्तक देगी

Image Source: imdb

ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा मैक्स पर 6 जून को मलयालम फिल्म पथ की स्ट्रीमिंग होगी

Image Source: imdb

केके मेनन की सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन 2 जून से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है

Image Source: imdb

जियो हॉटस्टार पर 13 जून को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 भी दस्तक देगी

Image Source: imdb

वहीं 3 जून से नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा 3 शुरू होने जा रहा है

Image Source: imdb

प्राइम वीडियो पर करण जौहर का शो द ट्रेटर्स 12 जून को शुरू होगा

Image Source: insta-karanjohar