कौन हैं मिर्जापुर सीजन 3 के फेमस शायर जिन्होंने पेंसिल से लाला को सुला दिया मौत की नींद

प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है

हालांकि इस सीजन को लेकर लोगों के मिक्स्ड रिव्यू हैं

फिर भी कई ऐसे कैरेक्टर थे जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया

उन्हीं में से एक कैरेक्टर था कविवर रहीम उर्फ पल्लव सिंह का

जिन्होंने अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लिया है

उनकी दो शायरियां दुआ है कि और बिन सिर पैर के चर्चा में हैं

सोशल मीडिया पर हर तरफ पल्लव सिंह की शायरी छाई हुई है

पल्लव सिंह की इन शायरियों में दुख दर्द कम और गालियां ज्यादा भरी हैं

पल्लव सीजन 3 के तीन पार्ट में नजर आए हैं एक्टर ने कहा कि उनको सीजन 4 के लिए मेकर्स के फोन का इंतजार है