सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अरमान मलिक की बीवियां आज कल चर्चा में हैं

बिग बॉस ओटीटी 3 से दोनों को लेकर लगातार जो खुलासे हो रहे थे

अब भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं

सोशल मीडिया पर अरमान की दोनों बीवियों को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहें है

इन्हीं में से एक दावा दोनों के लेस्बियन होने को लेकर किया जा रहा है

खबर के मुताबिक लेस्बियन होने के इस दावे पर अब पायल मलिक का रिएक्शन सामने आया है

पायल ने लोगों को जमकर फटकार लगाई है उन्होंने कहा कि

जब घर में दो सगी बहने होती हैं उनके बीच प्यार होता है

तो क्या दोनों आप लोगों की नजर में लेस्बियन हैं

पायल का यह रिएक्शन हाल ही में आए उनके एक ब्लॉग के दौरान आया