नेटफ्लिक्स पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज होंगे हिट सीरीज के सीक्वल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

नेटफ्लिक्स पर द रॉयल्स से लेकर दिल्ली क्राइम तक कई सीरीज हिट रही थीं

Image Source: ishaankhatter

जिसके चलते अब उन सीरीज के सीक्वल भी जल्द आने वाले हैं

Image Source: imdb

भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की हिट रही वेब सीरीज द रॉयल्स के अगले सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है

Image Source: imdb

राणा दग्गुबाती और वेकटेश दग्गुबाती की वेब सीरीज राणा नायडू 2 , 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी

Image Source: imdb

वेब सीरीज ब्लैक वारंट के सीजन 2 का पोस्टर जारी कर दिया गया है,ये भी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी

Image Source: imdb

दिल्ली क्राइम सीजन का सीजन 3 भी जल्द ही आने के लिए तैयार है

Image Source: imdb

मामला लीगल है सीजन 2 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है,जिसमें एक बार फिर वीडी त्यागी के रोल में रवि किशन नजर आएंगे

Image Source: imdb

लोगों के दिलों को छू जाने वाली वेब सीरीज मिसमैच्ड सीजन 4 का ऐलान नेटफ्लिक्स ने कर दिया है

Image Source: imdb

हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है,लेकिन तैयारी शुरू हो गई है

Image Source: imdb