कपिल शर्मा ने शो की TRP बढाने के लिए बनाया है ये मास्टर प्लान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है

Image Source: netflix_in

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो के पहले गेस्ट सलमान खान हो सकते हैं

Image Source: beingsalmankhan

फैंस ये खबर सुनते ही काफी उत्साहित हो गए हैं

Image Source: kapilsharma

कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन की शुरुआत रणबीर कपूर,उनकी मां नीतू कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर ने की थी

Image Source: imdb

वहीं दूसरा सीजन आलिया भट्ट,वेदांग रैना और करण जौहर के साथ शुरु हुआ था

Image Source: netflix_in

तीसरे सीजन की ओपनिंग अगर सलमान खान से होगी,तो शो की शुरुआत काफी धमाकेदार हो सकती है

Image Source: beingsalmankhan

बता दें, ये शो 21 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा

Image Source: beingsalmankhan

पिछले दो सीजन सफल रहने के बाद फैंस को अब तीसरे सीजन के भी सफल होने की उम्मीद है

Image Source: kapilsharma

फैंस को इस शो का काफी लंबे वक्त से इंतजार था

Image Source: kapilsharma

इस बार शो में हंसी का डबल डोज होगा,क्योंकि इस सीजन में भी किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक सुनील ग्रोवर जैसे पुराने किरदार होंगे

Image Source: imdb