जानें कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े 7 बड़े विवाद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-kuna_kamra

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं

Image Source: insta-kuna_kamra

हाल ही में एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने की वजह से बुरी तरह फंस गए हैं

Image Source: insta-kuna_kamra

बता दें कुणाल 2020 में अर्नब गोस्वामी से फ्लाइट में बहस करते हुए दिखे थे जिसके बाद उनको इंडिगो ने बैन किया था

Image Source: insta-kuna_kamra

इसके अलावा अपने एक शो में सलमान खान के हिट एंड रन केस पर मजाक उड़ाया था जिससे सलमान नाराज हैं

Image Source: insta-kuna_kamra

ओला की खराब सर्विस की वजह से कुणाल की सीईओ भाविश अग्रवाल से तीखी बहस हुई थी

Image Source: insta-kuna_kamra

वहीं साल 2020 में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे पर मिडिल फिंगर वाला पोस्ट शेयर कर विवादों में आए थे

Image Source: insta-kuna_kamra

बता दें कुणाल कामरा ने एक बच्चे का वीडियो शेयर किया था जिससे बच्चे के पिता ने नाराजगी जाहिर की थी

Image Source: insta-kuna_kamra

अपने एक शो में कुणाल ने सुप्रीम कोर्ट को ब्रह्मांड-बनिया कल्ब बताया था उन पर अवमानना का मामला दर्ज हुआ था

Image Source: insta-kuna_kamra

2022 में विश्व हिंदू परिषद को चिट्टी में गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा था

Image Source: insta-kuna_kamra