इस रैपर ने किया लड़कियों को फ्लर्टी मैसेज?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: m__c__stan

इन दिनों बिग बॉस 17 के विनर एमसी स्टैन ट्रोल किए जा रहे हैं

Image Source: m__c__stan

दरअसल कई मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के पास इनके कुछ क्रीपी मैसेज पहुंचे हैं

Image Source: m__c__stan

उनके किए गए मैसेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

Image Source: m__c__stan

जिनमें से एक मिसिमी कश्यप नाम की इन्फ्लुएंसर को इन्होंने उनके डीएम पर ब्यूटीफुल लिखा हुआ है

Image Source: dontmisimi

कुछ दिनों पहले नाइला हुसैन नाम की इन्फ्लुएंसर ने भी ऐसा ही स्क्रीनशॉट शेयर किया था

Image Source: m__c__stan

जिसमें लिखा था,अस्सलामआलैकुम,आप बहुत सुंदर हैं ओह गॉड

Image Source: m__c__stan

एक और इन्फ्लुएंसर को इन्होंने लिखा था,ऐ बू तुम्हारा नंबर क्या है,तुम बहुत गॉर्जियस हो

Image Source: m__c__stan

एमसी स्टैन के ये स्क्रीनशॉट्स रेडिट पर शेयर किए गए हैं

Image Source: m__c__stan

एक यूजर ने लिखा है कि इसे खुद को शर्मिंदा करना बंद कर देना चाहिए,ऐसे कोई अट्रैक्ट नहीं होगा

Image Source: m__c__stan

लोग इनके मैसेज देखकर लिख रहे हैं कि,इस हरकत से स्टैन अपनी इमेज खुद ही खराब कर रहे हैं

Image Source: m__c__stan