कपिल शर्मा शो के लिए सुनील ग्रोवर को मिलते हैं बस इतने से पैसे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-kapilsharma

फैंस कपिल शर्मा और उनके शो को काफी शिद्दत से पसंद करते हैं

Image Source: insta-kapilsharma

आपको बता दें कपिल टीवी के बाद अब ओटीटी पर कॉमेडी शो लेकर आ चुके हैं

Image Source: insta-kapilsharma

नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दो सीजन भी दिख चुके हैं

Image Source: IMDb

अब इस शो के तीसरे सीजन का भी ऐलान हो चुका है

Image Source: IMDb

आइए जानते हैं इस शो के कलाकार कितना पैसा चार्ज करते हैं

Image Source: IMDb

जी हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल को पहले 5 एपिसोड की पेमेंट मिली है

Image Source: insta-kapilsharma

कपिल ने सिर्फ 5 एपिसोड की 26 करोड़ फीस ली है

Image Source: insta-kapilsharma

एक एपिसोड की कमाई की बात करें तो लगभग 5 करोड़ से ज्यादा चार्ज किए हैं

Image Source: insta-kapilsharma

वहीं सुनील ग्रोवर भी एक एपिसोड के 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं

Image Source: insta-whosunilgrover

इनके अलावा एक एपिसोड के अर्चना और कृष्णा को 10 लाख और कीकू को 7 लाख, राजीव ठाकुर 6 लाख मिलते हैं

Image Source: insta-kapilsharma