इंडियाज गॉट लेटेंट में दिखने वाले थे ये बड़े चेहरे, अब नहीं दिखेंगे कभी

Published by: एबीपी एस्ट्रो डेस्क
Image Source: raptile_sayzz/Instagram

कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे मजाक से शो विवादों में है

इस मामले में न केवल समय रैना और रणवीर पर कानूनी केस दर्ज कराया गया है

बल्कि इस शो के अब तक 6 एपिसोड में नजर आए सभी कॉमेडियंस और गेस्ट को मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है

Image Source: meinhoonsamay

अब समय रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उसने उन्होंने ने अपने सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं

Image Source: meinhoonsamay

वहीं दूसरी ओर इस शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो क्लिप सामने आया है

Image Source: Meinhoonsamay

जिसमें इंडियाज गॉट लेटेंट के अन-रिलीज्ड एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल होने वाले जजेस के चेहरे दिख रहे हैं

Image Source: Meinhoonsamay

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, यूट्यूबर तन्मय भट्ट

Image Source: raptile_sayzz/Instagram

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत, कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और भी कई लोग थे

Image Source: raptile_sayzz/Instagram

वीडियो इंस्टाग्राम पर @raptile_sayzz नामक पेज पर अपकमिंग एपिसोड के गेस्ट लिस्ट शेयर किया था

Image Source: raptile_sayzz/Instagram

कैप्शन में लिखा है- कम से कम OG एपिसोड तो रिलीज होने देते बेवफा लोगों

Image Source: raptile_sayzz/Instagram