स्काई फोर्स ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो ये खबर थोड़ी मायूस करेगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई थी

Image Source: akshaykumar

अफसोस ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई

Image Source: akshaykumar

लेकिन आप ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं

Image Source: veerpahariya

बता दें कि ये फिल्म 7 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं

Image Source: veerpahariya

अभी ये फिल्म सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ रिलीज नहीं हुई है सिर्फ रेंट पर उपलब्ध है

Image Source: veerpahariya

आपके पास सब्सक्रिप्शन है तो भी इस फिल्म को देखने के लिए आपको 349 रुपये का रेंट देना होगा

Image Source: veerpahariya

यदि आप रेंट नहीं देना चाहते हैं तो आपको एक से डेढ़ महीने का इंतजार करना पड़ेगा

Image Source: veerpahariya

उसके बाद ही ये फिल्म रेंट से हटकर सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ रिलीज होगी

Image Source: akshaykumar

इस फिल्म में वीर पहाड़िया सारा अली खान और निम्रत कौर भी नजर आए थे

Image Source: akshaykumar

वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने कुल 149 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: akshaykumar