पाताल लोक में विलेन बनने से पहले ये बड़े रिकॉर्ड्स बना चुके हैं अंकल केन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

अमेजन की इस सीरीज को लोगो बेशुमार प्यार दे रहे हैं

Image Source: IMDB

अमेजन की इस सीरीज को लोग बेशुमार प्यार दे रहे हैं

Image Source: IMDB

लेकिन सीरीज का एक कैरेक्टर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है

Image Source: IMDB

अंकल कैन का असली नाम जाहनु बरुआ है और इन्होंने अपने करियर में 12 नेशल अवार्ड्स जीते हैं

Image Source: IMDB

जाहनु एक्टर के साथ साथ एक फिल्म डायरेक्टर भी हैं

Image Source: jahnu barua/facebook

बरुआ ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं

Image Source: jahnu barua/facebook

जिसमें हलोधिया चोराये बाोधान खाय और फिरिंगोटी जैसा फिल्में शामिल हैं

Image Source: imdb

उन्हें 2003 में पद्म श्री और 2015 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था

Image Source: jahnu barua/facebook

जाहुन की फिल्म हलोधिया चोराये बाोधान खाय को 1988 में सिल्वर लेपर्ड अवार्ड से नवाजा गया था

Image Source: jahnu barua/facebook