फरवरी के महीने में ये फिल्में करेंगी ओटीटी पर राज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sanyamalhotra

फरवरी के पहले ही हफ्ते में थिएटर्स पर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं

Image Source: bollywoodspy

जहां हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार तो वहीं जुनैद खान की फिल्म लवयापा रिलीज होने वाली है

Image Source: Khushikapoor

वहीं इस मामले में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी पीछे नहीं है

Image Source: anujathefilm

ओटीटी पर कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, कई सारी मजेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं

Image Source: sanyamalhotra

फिल्म फेस्टिवल्स में लोगों का दिल जीतने वाली अनुजा 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है

Image Source: anujathefilm

सोनी लिव पर 7 फरवरी को फिल्म बड़ा नाम करेगा रिलीज होने वाली है

Image Source: sonylivindia

4 फरवरी को कोबाली ये एक तेलुगू क्राइम रिवेंज सीरीज है जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी

Image Source: revanthlevaka

सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज 7 फरवरी के दिन जी5 पर रिलीज होने वाली है

Image Source: sanyamalhotra

वहीं द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान 7 फरवरी के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

Image Source: shiehry