कल मुंबई में हीरामंडी: द डायमंड बजार की स्क्रीनिंग रखी गई

जहां बॉलीवुड के कईं बड़े बड़े सेलेब्स को भी स्पॉट किया गया

हीरामंडी: द डायमंड बजार 1 मई को रिलीज होगी

और अभी से ही उसका पहला रिव्यू भी आउट हो चुका है

कल स्क्रीनिंग के बाद जेनेलिया देशमुख ने अपना रिव्यू शेयर किया

इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर संजय भंसाली संग फोटो डाल उन्होंने सीरीज की तारीफ की

उन्होंने लिखा कि अभी तक सीरीज के सिर्फ दो एपिसोड्स ही देखें हैं

और अब उन्हें बाकी के एपिसोड्स देखने की भी इच्छा हो रही है

उन्होंने हीरामंडी की कास्ट पर भी खूब प्यार बरसाया

और क्रू की मेहनत को भी काफी सराहा