द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है

रीसेंट एपिसोड में विक्की कौशल अपने भाई सनी संग बतौर गेस्ट आए हुए थे

इस दौरान कौशल ब्रदर्स ने अपने बचपन के कई मजेदार किस्से सुनाए

विक्की ने बताया बचपन में दोनों को उनके मां पापा से खूब डांट पड़ती थी

एक्टर का कहना है उनकी मां अभी भी दोनों को पनिशमेंट देती हैं

तो वहीं, कौशल ब्रदर्स के पिता उन्हें साल में 3 से 4 बार बड़े मौके पर पिटाई करते थे

एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि पेरेंट्स बचपन में उन्हें मेहमानों के सामने डांस करवाते थे

बड़े भाई से पूछे जाने पर उन्होंने छोटे भाई सनी कौशल का हिडेन टैलेंट बताया

विकी का कहना है उनके भाई काफी अच्छे कुक हैं, इसके साथ ही गाने और पोएट्री लिखने का शौक रखते हैं

सनी ने मजाकिया अंदाज में कहा भले बड़े भाई को गाना नहीं आता लेकिन बड़े शौक से गाते रहते हैं