ओटीटी पर ये फिल्म बनी 2025 में ब्लॉकबस्टर, Zee5 ने दी बड़ी अपडेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

7 फरवरी 2025 को zee5 पर रिलीज हुई फिल्म मिसेज की हर तरफ चर्चा हो रही है

Image Source: @zee5

रिव्यू में भी यही कहा गया है कि यह फिल्म काफी अलग है जिसमें सान्या ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिए

Image Source: youtube grab

मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने एक पोस्ट शेयर किया था

Image Source: youtube grab

जिसमें उन्होंने फिल्म मिसेज के ब्लॉकबस्टर होने की बात कही थी

Image Source: youtube grab

उन्होंने यह भी बताया कि ये फिल्म जी5 पर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है

Image Source: youtube grab

Zee5 ने दावा किया है कि मिसेज फिल्म गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है

Image Source: youtube grab

जो इस बात का सबूत है कि ये फिल्म कितनी पॉपुलर रही है

Image Source: youtube grab

आपको बता दें कि मिसेज फिल्म में कोई मेल सुपरस्टार नहीं है

Image Source: youtube grab

पूरी फिल्म में आपको सान्या मल्होत्रा का ही जलवा देखने को मिलेगा

Image Source: youtube grab