ये हैं भारत के सबसे ज्यादा अमीर क्रिएटर्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-ashishchanchlani/theamitbhadana/carryminati

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं

Image Source: insta-beerbiceps/maisamayhoon

आइए जानते हैं उन क्रिएटर्स की कमाई के बारे में जो इनसे आगे हैं

Image Source: insta-carryminati

यूट्यूब के जरिए पहचान हासिल करने वाले गौरव चौधरी टेक्निकल गुरुजी चैनल चलाते हैं उनकी टोटल नेटवर्थ 356 करोड़ के करीब हैं

Image Source: Insta-technicalguruji

फेमस यूट्यूबर भुवन बाम 26.5 मिलियन फॉलोअर के साथ यूट्यूब पर हैं और 122 करोड़ के मालिक हैं

Image Source: insta-bhuvan.bam22

इसके बाद पॉपुलर क्रिएटर अमित भड़ाना जो काफी पॉपुलर हैं और उनके पास 80 करोड़ के करीब संपत्ति है

Image Source: insta-theamitbhadana

अजय नागर उर्फ कैरिमिनाती 44.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ 50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं

Image Source: insta-carryminati

फेमस कुकिंग यूट्यूबर निशा मधुलिका 43 करोड़ की नेटवर्थ दर्ज करा चुकी हैं

Image Source: insta-nishamadhulikaofficial

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी की कुल संपत्ति 41 करोड़ के करीब है और 28.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं

Image Source: insta-sandeep__maheshwari

कॉमेडी के जरिए खूब शोहरत हासिल करने वाले आशीष चंचलानी भी 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं

Image Source: insta-ashishchanchlani