कोरियन सीरीज क्रैश लैंडिंग ऑन यू एक्ट्रेस सन ये-जिन जैसी स्किन चाहिए, तो अपनाएं ये 5 तरीके

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

कोरियन एक्ट्रेसेस अपनी ग्लोइंग और चमकदार स्किन को लेकर काफी पॉपुलर हैं

Image Source: yejinhand

ऐसे में हम बात कर रहे हैं कोरियन ड्रामा क्रैश लैंडिंग ऑन यू फेम एक्ट्रेस सन ये-जिन की

Image Source: yejinhand

तो ये अपनी यंग और ग्लोइंग स्किन को लेकर काफी जानी जाती हैं

Image Source: yejinhand

इनकी त्वचा देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है

Image Source: yejinhand

चलिए जानते हैं ऐसी स्किन पाने के लिए 5 टिप्स

Image Source: yejinhand

सन ये-जिन की स्किन ऑयली है इसलिए वो बार-बार अपने चहरे को पानी से धोती हैं

Image Source: yejinhand

ये अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल करती हैं

Image Source: yejinhand

ये अपनी स्किन की देखभाल के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं

Image Source: yejinhand

जिन अपनी ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए हेल्दी डाइट और पानी का सेवन करती हैं

Image Source: yejinhand

आखिर में जिन घर से बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं

Image Source: yejinhand