व्लॉगिंग से ही दीपिका कक्कड़ की ननद ने बना ली अकूत संपत्ति, करोड़ों में है नेटवर्थ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-saba_ka_jahaan

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं

दरअसल सबा इब्राहिम ने मुंबई में 3 आलीशान घर खरीदे हैं

Image Source: insta-saba_ka_jahaan

बता दें सबा इब्राहिम यूट्यूब चैनल चलाती हैं

Image Source: insta-saba_ka_jahaan

सबा अपने चैनल पर व्लॉगिंग करके लाखों में कमाई कर रही हैं

Image Source: insta-saba_ka_jahaan

वहीं अगर सबा की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो वे 17 करोड़ की मालकिन हैं

Image Source: insta-saba_ka_jahaan

इसी के साथ सबा अब यूट्यूब की सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं

Image Source: insta-saba_ka_jahaan

बता दें सबा काफी वक्त से अपने व्लॉग के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं

Image Source: insta-saba_ka_jahaan

सबा ने मुंबई में 3 फ्लैट खरीदें हैं जिसकी जानकारी उन्होंने अपने यूट्यूब के जरिए फैंस को दी है

Image Source: insta-saba_ka_jahaan

बता दें हाल ही में सबा इब्राहिम ने अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी अनाउंस की है

Image Source: insta-saba_ka_jahaan