बड़े पर्दे के बाद अब जल्द OTT में सुनाई देगी छावा की दहाड़

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- vickykaushal09

14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा को बड़े पर्दे पर 52 दिन पूरे हो चुके हैं

Image Source: insta- vickykaushal09

इन 52 दिनों में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है

Image Source: insta- vickykaushal09

फिल्म 52 दिनों में हिन्दी भाषा में 612 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है

Image Source: insta- vickykaushal09

सिनेमाघरों में कई रिकॉर्ड बनाने के बाद छावा जल्द ही OTT पर स्ट्रीम होने को तैयार है

Image Source: insta- vickykaushal09

छावा इसी महीने यानी अप्रैल 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है

Image Source: insta- vickykaushal09

छावा बड़े पर्दे पर अब भी धीरे- धीरे कमाई कर रही है

Image Source: insta- vickykaushal09

50वें दिन फिल्म ने 55 लाख रुपए की कमाई की

Image Source: insta- vickykaushal09

दुनियाभर में फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है

Image Source: insta- vickykaushal09

बता दें कि छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है

Image Source: IMDb