मंगेतर ने दिया 3 बार धोखा, RJ महवश ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- rj.mahvash

RJ महवश इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही हैं

Image Source: insta- rj.mahvash

कुछ दिनों पहले उन्हें और युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के दौरान स्पॉट किया गया था

Image Source: insta- yuzi_chahal23

तब से ही वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं

Image Source: insta- rj.mahvash

हाल ही में RJ महवश ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया

Image Source: insta- rj.mahvash

उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल सिंगल हैं

Image Source: insta- rj.mahvash

उन्होंने खुलासा किया कि जब वह केवल 19 साल की थीं, तब उनकी सगाई हो गई थी

Image Source: insta- rj.mahvash

लेकिन उन्हें सगाई तोड़नी पड़ी क्योंकि उनके मंगेतर ने उन्हें एक बार नहीं बल्कि तीन बार धोखा दिया

Image Source: insta- rj.mahvash

RJ महवश ने यह भी कहा कि पहले दो बार मैं चुप रही, यह सोचकर कि इससे बदनामी होगी

Image Source: insta- rj.mahvash

RJ महवश ने बताया कि उस कारण मुझे सीरियस पैनिक अटैक आए और इंजेक्शन भी लगवाने पड़े

Image Source: insta- rj.mahvash

RJ महवश ने खुलासा किया कि जिस आदमी के लिए मैंने अपने परिवारवालों से लड़ाई की वही मुझे तकलीफ दे रहा था

Image Source: insta- rj.mahvash

RJ महवश तब से सुर्खियों में हैं जब से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके रिलेशनशिप की चर्चा शुरू हुई

Image Source: insta- rj.mahvash