बिग बॉस ओटीटी 3 से पायल मलिक अब बाहर हो गई हैं

बाहर आने के बाद वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

वहीं अरमान मलिक और कृतिका शो में अपने गेम में बिजी हैं

अब पायल के जाने के बाद अरमान और कृतिका रोमांटिक अंदाज में दिखे

दरअसल दोनों ने नाइटसूट पहनकर ट्विनिंग की थी

जहां उन्हें देखकर रणवीर खड़े हो जाते हैं और ताली बजाते हैं

कृतिका कहती हैं चलो हम चलते हैं आगे उन्होंने कहा एक बात बोलूं मैं आज पहली बार इनके साथ ट्विनिंग कर रही हूं

अब तक मैं पायल के साथ ही ट्विनिंग करती थी

इसके बाद कृतिका कैमरे में आकर फैंस से कहती हैं हमारा वीडियो बना देना कपल गोल

इस वीडियो को शेयर कर पायल काफी इमोशनल होती नजर आईं

उन्होंने लिखा मिस यू जान जिस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं