देश में हर रोज करीब लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं



ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को निर्धारित किराया चुकाना पड़ता है



आपको पता है कि देश में एक ऐसी भी ट्रेन है जिसमें फ्री यात्रा कराया जाता है



यह ट्रेन नागल और भाखड़ा के बीच चलती है



यह हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है



ये ट्रेन भाखड़ा-नागल बांध देखने वालों के लिए चलाई जाती है



समझते हैं कि आखिर क्यों इसमें यात्रा करने के लिए कोई किराया नहीं चुकाना पड़ता है



इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा इसलिए कराई जाती है, ताकि लोग भागड़ा डैम को देख सकें



इस ट्रेन का संचालन भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के जरिए ही किया जाता है



इस ट्रेन को चलाने के लिए पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाया गया है



Thanks for Reading. UP NEXT

आज आएगी लाड़ली बहना योजना की 9वीं किस्त

View next story