महिलाओं की लाइफ काफी चैलेंजिंग होती है

उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर उन्हें अलग- अलग अनुभव का सामना करना पड़ता है

उसी में से एक पड़ाव आता है मेनोपॉज

मेनोपॉज होने के बाद हर 4 में से 1 महिला को एएफआईबी बीमारी हो जाती है

एएफआईबी के कई कारण हैं

यह एक जेनेटिक कारण हो सकता है

बुढ़ापा, मोटापा, मधुमेह, हाई बीपी, या बहुत ज्यादा स्ट्रेस, नींद की कमी जैसी परेशानियों से जूझना पड़ता है

जिन महिलाओं को एएफआईबी की परेशानी नहीं है

उन्हें भी मेनोपॉज के बाद दिल की धड़कन बढ़ने का जोखिम बढ़ जाता है.