साल 2025 में 7 मूलांक वालों की लाइफ में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है.



7 मूलांक का संबंध केतु ग्रह से है.



जिन लोगों का जन्म किसी माह के 7, 16, 25 तारीख को हुआ है, उन लोगों का मूलांक 7 है.



साल 2025 मूलांक 9 का वर्ष है.



इस वर्ष 7 मूलांक वालों को अचानक से सफलता मिल सकती है.



साथ ही इस वर्ष 7 मूलांक वालों को विफलता भी तीव्रता से देखने को मिल सकती है.



इस साल मूलांक 7 वालों को पेट से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.



साथ ही इस साल आपकी उलझनों में वृद्धि हो सकती है.



प्रॉपर्टी के क्षेत्र में आपको नए अवसर प्रदान हो सकते हैं.