मूलांक व्यक्ति की जन्मतिथि के अंकों का योग होता है,

जिससे अंक ज्योतिष के अनुसार उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भाग्य के बारे में जानकारी हासिल की जाती है.

Image Source: abplive

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख को हुआ है,

उनका मूलांक 3 होता है.

Image Source: abplive

वहीं, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है,

उनका मूलांक 6 होता है.

Image Source: abplive

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 और 6 वाली

लड़कियां भाग्यशाली होती है.

Image Source: abplive

वे भाग्यशाली, बुद्धिमान, मेहनती और आत्मनिर्भर होती हैं,

और वह अपने अच्छे व्यवहार से घर में सुख-शांति और धन-दौलत लाती हैं.

Image Source: abplive

मूलांक 3 वाली लड़कियों को मां लक्ष्मी का रूप

माना जाता है जो अपने पति और ससुराल के लिए भाग्यशाली होती हैं.

Image Source: abplive

इनके आने से पति की आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा

बेहतर हो जाती है और घर में सुख-सुविधाओं की कभी कमी नहीं रहती.

Image Source: abplive

मूलांक 6 वाली लड़कियां अपने घर में धन,

वैभव और सुख-समृद्धि लाती हैं.

Image Source: abplive

इनके भाग्य से इनके पति की किस्मत भी खुल जाती है

और बिजनेस में अपार तरक्की देखने को मिलती है.

Image Source: abplive