कई बार लोग गलत करियर का चुनाव कर लेते हैं.



जिस कारण आगे चलकर उन्हें सफलता नहीं मिलती.



अंक ज्योतिष के अनुसार आप अपनी जन्मतिथि से सही करियर चुन सकते हैं.



तो आइए जानते हैं किस मूलांक के लोग कैसा करियर चुनें.



मूलांक 1 के जातकों का जन्म 1,19, 28, तारीख में होता है,



ये राजनीति, प्रशासन और व्यापार में करियर बना सकते हैं.



मूलांक 2 के जातकों का जन्म 2,11, 20, 29 तारीख में होता है,



ये लोग कला, मनोरंजन और समाजसेवा में करियर बना सकते हैं.



मूलांक 3 के जातकों का जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख में होता है,



इन लोगों को कला, राजनीति, बैंक और वित्त में करियर बनाना चाहिए.



मूलांक 4 के जातकों का जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख में होता है,



ऐसे लोगों को कला और अभिनय में करियर बनाना चाहिए.