अंकशास्त्र से आप काफी कुछ जान सकते हैं क्योंकि



जिस तारीख को आप पैदा होते हैं उस तारीख का



इंसान के व्यक्तित्व पर भी बड़ा असर होता है.



4, 13, 23 और 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है.



मूलांक 4 के स्वामी ग्रह राहु हैं. ये बिंदास लाइफ जीना पसंद करते हैं.



अंक 4 वाले घर के साथ ही समाज की भी पूरी जानकारी रखते हैं.



मूलांक 4 वालों के रिलेशनशिप की बात करें तो



रिश्तों के मामले में इनकी मूलांक 4 वालों से ही खूब बनती है.



मूलांक 4 वाले लोग बहुत ही स्थिर और शांत स्वभाव होते हैं.