मिट्टी के घड़े में ऑयस्टर मशरूम उगाने का तरीका जानिए

घड़े के अंदर ऑयस्टर मशरूम उगाए जा सकते हैं

घड़े लेने के बाद इनमें ड्रिल मशीन से छेद कर दिया जाता है

अच्छी गुणवत्ता के ऑयस्टर मशरूम के बीज को इस्तेमाल किया जाता है

पानी में फंगीसाइड डालकर भूसे को 12 घंटे के लिये भिगो लिया जाता है

पानी से भूसे को निकालने के बाद सुखा दिया जाता है

सूखने के बाद इसे घड़े में भरा जाता है

घड़े के किनारे पर स्पॉन लगाकर उसका मुंह बंद कर दिया जाता है

मटके पर किये गये छेदों को रुई और टेप की मदद से ढक कर रख दें

10-15 दिनों बाद जब स्पॉन मटके में फैल जाए तो उसे खोल दें