नीम का कीटनाशक फसलों के लिए बहुत अच्छा होता है

नीम में कई औषधीय गुण होते हैं

जो फसलों को पोषण प्रदान करते हैं

आइए जानते हैं घर पर नीम का कीटनाशक बनाने का तरीका

नीम की सूखी पत्तियां और नीम की निंबोली को पीस कर 10 लीटर पानी में डाल लें

इस मिश्रण में 10 किग्रा.छाछ, 2 लीटर गोमूत्र के साथ 1 किलो लहसुन को पीसकर मिला लें

मिश्रण को मिलाने के लिए नीम की टहनी का इस्तेमाल करें

5 दिनों तक मिश्रण को ढक कर रख दें

इसके बाद मिश्रण में 200 मिलीग्राम साबुन और 80 मिलीग्राम टीपोल डालें

मिश्रण को कपड़े से छान लें, जिसके बाद कीटनाशक तैयार हो जाएगा.