परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं

दोनों 24 सितंबर को उदयपुर के एक पैलेस में सात फेरे लेंगे

30 सितंबर को उनकी शादी का रिसेप्शन पार्टी भी तय कर दिया गया है

इस शादी के बाद प्रियंका,राघव चड्ढा की साली बन जाएंगी

लेकिन क्या आपको पता है कि परिणीति की तीन और कजिन सिस्टर्स हैं

मन्नारा जिनका रियल नाम बार्बी हांडा है

वो प्रियंका की बुआ की बेटी हैं

मन्नारा की छोटी बहन एक फैशन स्टाइलिस्ट है

परिणीति की कजिन मीरा चोपड़ा फिल्मी जगत से जुड़ी हैं

साल 2005 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी