नकसीर के घरेलू उपाय

नकसीर की परेशानी होने पर बर्फ को सूती कपड़े में बांधकर नाक के आसपास सिंकाई करें.

नकसीर की परेशानी होने पर तेज धूप में जानें से बचें.

सेब का मुरब्बा खाने से नकसीर की परेशानी कम होती है.

नाक से खून आने पर इलायची चबाएं.

बेल की पत्तियों का पानी पीने से नकसीर की परेशानी दूर होती है.

नाक से खून निकलने पर सिर को नीचे रखें.

प्याज का रस पीने से नकसीर की परेशानी कम होती है.

नकसीर यानी कान से खून आने पर नाक के बजाय मुंह से सांस लें.

नाक से खून आने की स्थिति में ठंडे पानी की धार सिर पर डालें.