ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित है.

जिन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध बताकर गिराने का आदेश दिया था.

ये दोनों टावर सुपरटेक कंपनी के द्वारा बनाए गए थे.

जिसमें एपेक्स की ऊंचाई 101 मीटर है.

वहीं सियान की ऊंचाई 99 मीटर है.

दोनों टावरों में कुल 960 फ्लैट हैं.

कोर्ट के आदेश पर 28 अगस्त को ये टावर गिरा दिए जाएंगे.

इन टॉवरों को गिराने का काम एडफिस कंपनी करेगी.

दोनों टावर को गिराने के लिए 3.5 टन विस्फोटक लगाया गया है.

इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं.