निया शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन वो बेरोजगारी से भी जूझ चुकी हैं

निया शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की

निया ने बताया कि शुरुआती दौर में नौ महीने तक वो बेरोजगार रही थीं

निया ने बताया कि वो आज जिस मुकाम पर हैं वहां अपने बलबूते पर पहुंची हैं

एक हजारों में मेरी बहना है से निया शर्मा को पॉपुलैरिटी मिली

इस शो के खत्म होने के बाद उनके दूसरे शो में 9 महीने का गैप आ गया था

निया ने कहा कि मुंबई में वो अकेली रहा करती थीं, बिल्कुल नहीं थी

निया ने कहा कि इंडस्ट्री में उनका कोई अच्छा दोस्त भी नहीं था

निया ने बताया कि उस दौरान उन्होंने खुद पर फोकस किया और बेली डांस सीखा

निया ने कहा कि 9 महीने बिना काम के उन्होंने गुजारा और एक रुपए नहीं कमाए