Netflix Party के रेड कार्पेट पर स्टार्स ने बिखेरा ग्लैमर
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने मुंबई में नेटवर्किंग पार्टी का आयोजन किया था
सिल्क स्ट्राइप्स ग्रीन आउटफिट पहने रेड कार्पेट पर उतरीं मनीषा कोइराला
व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्लिट स्कर्ट में शेफाली शाह ने दिखाया बॉस लेडी लुक
ग्रीन शर्ट पैंट के साथ बाबिल खान ने मल्टीकलर शॉर्ट जैकेट कैरी किया है
वहीं आसमानी रंग के सूट और स्नीकर्स में अनिल कपूर हर बार की तरह फिट लगे
आमिर खान ने जींस के साथ शॉर्ट कुर्ता कैरी किया है
हर बार की तरह अपने डीसेंट अंदाज में नजर आए आमिर खान
हंसल मेहता भी पार्टी में शामिल और फिट अंदाज में दिखे
वहीं बोनी कपूर रेड कार्पेट पर कुर्ता पायजामा पहने दिखे
राजकुमार राव ने ब्लैक शाइनिंग शर्ट और जींस तो पत्रलेखा ने डिजाइनर वन पीस पहना था
सिल्क बॉडीकॉन मिडी ड्रेस में कृति सेनन भी गजब दिखीं
वन शोल्डर एसिमेट्रिकल रफल ड्रेस में अदिति राव हैदरी ने तो फुल ऑन स्टाइलिश लुक अपनाया