हाल ही में नीतू कपूर और जीनत अमान कॉफी विद करण 8 में पहुंची थीं

इस एपिसोड में चैट शो का हिस्सा नीतू और जीनत बनी थी

इस दौरान दोनों ही अभिनेत्रियां करण के ट्रिकी सवालों का करारा जवाब देती नजर आई

बातचीत के दौरान करण ने नीतू से जया बच्चन को लेकर भी सवाल किया था

सवाल जया का पैपराजी संग गुस्से वाले बर्ताव को लेकर था

जया सोशल मीडिया पर अक्सर पैपराजी संग अपने झगड़े को लेकर चर्चा बटोरती हैं

जिसपर नीतू कपूर ने करण के शो में कह दी ये बात

नीतू ने कहा कि पैपराजी को डांटने में जया बच्चन को मजा आता है

वहीं, दूसरी तरफ पैपराजी भी जया जी की डांट एंजॉय करते हैं

नीतू ने कहा भले ही वो पेप्स को डांटती हैं लेकिन रियल लाइफ में वो ऐसी नहीं हैं